• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर के 14 ग्रामों की राजस्व भूमि के संव्यवहारों पर लगाई गई रोक हटाई

धार जिले में खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर के ग्राम गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, पिपरनी, सेमलिया, केरिया, करनावद, सियावद, धुलैट, अमोदिया, सोनगढ़, महापुरा, टिमायची, भानगढ़ का सम्पूर्ण क्षेत्रफल म.प्र.  मे म.प्र. शासन वन विभाग की अधिसूचित होने से उक्त 14 राजस्व ग्रामों की निजी एवं राजस्व की भूमि, जिसका कुल क्षेत्रफल 34812.177 हेक्टेयर है में वसीयत या उत्तराधिकार को छोडकर सभी प्रकार के संव्यवहारों पर पुरी तरह से रोक लगाई गई थी। उक्त 14 ग्रामों की राजस्व भूमि के क्षेत्रफल 34812.177 हैक्टेयर को अभ्यारण से पृथक किया जाने से  सभी प्रकार के संव्यवहारों पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई।

"> ');