बिजलपुर में आयोजित 69 शालये संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता धार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया
शिक्षा विभाग इंदौर द्वारा बिजलपुर में आयोजित 69 शालये संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 में धार बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र डी.आर.पी लाइन धार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता में धार के खिलाड़ियों में कार्तिक जाट, आराध्या त्रिवेदी एवं अंश चंद्रवंशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार अथर्व डोडवे, विराट जाट एवं मायका सरकार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कोच प्रकाश पटेल बच्चों के साथ टूर्नामेंट में शामिल हुए और मार्गदर्शन किया। साथ ही राकेश शाक्य (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, धार) एवं जिला पुलिस बल रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई ने खिलाड़ियों की सफलता पर बधाई दी।