जनजातीय कार्य मंत्रालय के ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय समुदाय में शासन की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाना है।कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि शासन की अनेक योजनाओं में यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे जनजातीय समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों से सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। जिले के अलग-अलग विकासखंडों से आए प्रतिभागियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने का मार्गदर्शन दिया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यशाला 23 अगस्त को समापन सत्र के साथ सम्पन्न होगी, जिसमें विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चाएँ और प्रशिक्षण सार प्रस्तुत किया जाएगा।