• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

मध्यप्रदेश शासन की मॉं तुझे प्रणाम योजना अन्तर्गत आवेदन 6 सितम्बर तक आमंत्रित

 संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रवाद की भावाना से ओत प्रोत ‘‘मॉं तुझे प्रणाम’’ योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना अथवा प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचय कराये जाने हेतु अनुभव यात्रा की जाएगी। योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिये प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा या प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचय कराये जाने के लिये किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर चयन में 01 एन.सी.सी, 01 एन.एस.एस, 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट एवं इसी मान से युवतियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष दिनांक 31 दिसम्बर 2025 तक हो, का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर युवाओं के चयन हेतु आवेदन पत्र 25 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय के सी.एम.राईस विघालय मे पदस्थ युवा समन्वयक को जमा कर सकते है। अथवा कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार मे भी आवेदन जमा कर सकते है। आवदेन पत्र विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से अथवा कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार से प्राप्त कर सकते है। उक्त जानकारी राजेश शाक्य, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, धार द्वारा दी गई।

"> ');