अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप मलेशिया में अरिन्दम सिंह राजावत ने मेडल प्राप्त किया
10वीं केएल मेयर कप अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप 30 अक्टूबर से 02 नवंबर तक शॉपिंग सेंटर पेटालिंग जया सेलंगोर मलेशिया में आयोजित हुई। जिसमें धार के अरिन्दम सिंह राजावत ने एक सिल्वर एक ब्राउन मेडल प्राप्त कर देश और अपने जिले का नाम रोशन किया। कराते खिलाड़ी के नगर आगमन पर खिलाड़ी को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य, खेल प्रकोष्ठ के लखन सिंह नवासा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की कराते प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा और जिला कराते एसोसिएशन के सचिव तथा कोच दुष्यंत सिंह चौहान, हरीश आर्य, नावेद शेख, अनिरुद्ध चावडा तथा अभिभावकों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी।