राजस्व अर्जन लक्ष्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए निर्देश
जिले में राजस्व अर्जित करने के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों और उनकी वर्तमान पूर्ति की स्थिति की समीक्षा हेतु संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रोरेट में आयोजित बैठक से वर्चुअली जुड़े कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बैठक में विभागवार प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि राजस्व संग्रहण प्रशासनिक कार्यों की गति और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य पूर्ति का रोडमैप तैयार कर कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, नियमित फील्ड मॉनिटरिंग और पारदर्शिता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जिन विभागों की राजस्व वसूली अपेक्षा से कम है, वे कमी के कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम तुरंत लागू करें। कलेक्टर ने सम्पत्ति पंजीयन, भूमि राजस्व, खनिज, परिवहन, आबकारी और अन्य राजस्व घटकों की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने जारी कार्यों के बारे में प्रस्तुति दी और आगामी अवधि में लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति साझा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे।