09 से 14 नवम्बर 2025 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, का आयोजन” विधिक सेवा मैराथन 9 नवंबर को
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर (विधिक सेवा दिवस) के उपलक्ष्य में 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, 2025 संपूर्ण मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, 2025 अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम तथा गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसका उददेश्य विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना, विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करना एवं समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना है। उक्त साप्ताहिक कार्यकम की शुरूआत 9 नवंबर को प्रातः 08:00 बजे जिला न्यायालय परिसर, धार से प्रारंभ मैराथन दौड़ से होगी। इस दौड़ का उद्देश्य न्याय के प्रति आमजन में जागरूकता लाना है। मैराथन में लगभग 10 से अधिक स्कूल/कॉलेज/अन्य संस्थानों के 500 से अधिक छात्र-छात्राए शामिल होंगे। इस विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 10 नवंबर को जिला जेल धार में विधिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा आयोजित किये जाएंगे। 11 नवंबर को विश्व शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 12 नवंबर को ग्राम पंचायत में ग्रामीण एवं श्रमिकों के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 13 नवंबर को जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार के समक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन के विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु प्रदर्शनी लगवाई जायेगी। इसके साथ ही हिन्दू वात्सल्य आश्रम, धार में बच्चों को अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा एवं विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के समन्वय से ऑडोटोरियम शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, धार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 14 नवंबर को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, 2025 के समापन के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से बाइक रैली का आयोजन किया जावेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के सचिव श्री प्रदीप सोनी के नेतृत्व में तैयारियों प्रारंभ की जा चुकी है। जिले के आम जनता से आव्हान है कि न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर इस अवसर का लाभ उठाये।