ट्राइबल अंचल की शिक्षा और सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध -मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कर्तव्य बोध 2025 कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री
कर्तव्य बोध 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी एवं दूरस्थ ट्राइबल क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनेक सार्थक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल, पुस्तकें और मध्यान्ह भोजन जैसी योजनाओं ने विद्यालयों में उपस्थिति विशेषकर छात्राओं की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इसी सतत प्रयास का परिणाम है कि ट्राइबल अंचल की प्रतिभाओं को जब अवसर मिले तो उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी क्षमता का शानदार परिचय दिया और समाज का गौरव बढ़ाया।मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी समाज के नायकों को वह सम्मान प्रदान किया है, जो पहले कभी नहीं मिला। टंटया मामा, बिरसा मुंडा और भीमा नायक जैसे महापुरुषों के योगदान और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने आह्वान किया कि आदिवासी समाज अपनी परंपराओं, संस्कृति और सरल स्वभाव को बनाए रखते हुए अपने महानायकों के पदचिह्नों पर आगे बढ़े तथा गर्व से कहे कि वे इन महापुरुषों के वंशज हैं। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान में ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, जयदीप पटेल, चंचल पाटीदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, बाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बाल पोथी का विमोचन किया।समारोह में भारतीय सेना में सेवा दे चुके क्षेत्र के सैनिकों का सम्मान किया गया। साथ ही बाग क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में अध्ययन उपरांत उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों को सराहा गया और खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान प्रदान किया गया।