बंद करे

प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल निरीक्षण कर बंदियों को किया जागरूक

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में ं’’विधिक सेवा सप्ताह, 2025 अंतर्गत सोमवार को जिला जेल धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार, अपील का अधिकार, पेरोल, प्लीबारगेनिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में बंदियों की समस्याओं एवं मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा जेल अधीक्षक को समस्याओं को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। तत्पश्चात जेल का निरीक्षण किया गया। जेल निरीक्षण में बंदियों के पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर न्यायाधीश/सचिव श्री प्रदीप सोनी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सतीश ठाकुर, डिप्टी चीफ श्रीमती निति आचार्य व श्री जिशान मो. शेख, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री हर्षवर्धन चौहान, एवं जेल अधीक्षक श्री आर.आर. डांगी सहित जेल स्टॉफ एवं बंदी मौजूद रहें।

"> ');