बंद करे

भावांतर योजना में आज बढ़कर 4077 रुपए मॉडल रेट जारी

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज धार और सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (#SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे मतदाता सूची अद्यतन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे फॉर्म वितरण और प्राप्ति की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने बीएलओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना सुनिश्चित किया जाए और जिन मतदाताओं के नाम, पते या अन्य विवरण में त्रुटियां हैं, उन्हें सही किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाए ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर मतदान के महत्व पर चर्चा की और उन्हें आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और प्रत्येक दिन की प्रगति की समीक्षा की जाए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।

"> ');