’’न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, 2025 अंतर्गत 13 नवंबर को पी.जी. कॉलेज, धार के ऑडोटोरियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं न्यायालय परिसर के बाहर लगायी जायेगी प्रदर्शनी’’
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व श्री प्रदीप सोनी, न्यायाधीश/सचिव, के मार्गदर्शन में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह, 2025 आयोजन के महत्वपूर्ण कड़ी में 13 नवंबर को दोपहर 3ः30 बजे से पी.जी. कॉलेज, धार के ऑडोटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगांे को जागरूक किया जावेगा। साथ ही प्रातः.10ः30 बजे से जिला न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शनी लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जावेगी व विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार भी किया जावेगा। जिसका उदद्ेश्य समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गो के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना है, जिसमें शासन के अन्य विभाग भी शामिल होंगे।