जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक समिति के पदेन सभापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में प्रबंध समिति के सदस्यों का परिचय प्राप्त कर पूर्व निर्धारित एजेंडा बिन्दु अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसमें चर्चा उपरांत सर्वानुमति से निर्णय लिये गये कि जिले में जन-औषधी केन्द्र खोलने के संबंध में मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के 11 विकासखण्डों में से चयनित 4 स्थानों पर प्रधानमंत्री जन-औषधी केन्द्र खोलने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त संबंध में बैठक में जिला रेडक्रास सोसायटी के पास उपलब्ध वर्तमान में संचालित जन-औषधी केन्द्र की आय भी अपक्षाकृत कम है जिसे संचालन करने में दिक्कत आती है, इस बाबद उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा चर्चा कर सहमति दी गई तथा भविष्य में जिला रेडकास सोसायटी में पर्याप्त वनराशि, कोष उपलब्ध होने पर शेष 4 जन-औषधी केन्द्र चयनित स्थलों पर प्रारंभ किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई। बैठक में वर्तमान में जिला रेडक्रास सोसायटी के पदेन कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सेवानिवृत्त होने के कारण जिला रेडक्रास सोसायटी के पदेन कोषाध्यक्ष के रूप में दिनेश उईके, तहसीलदार को नियुक्त किये जाने पर सहमति सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा दी गई। वर्तमान में जिला रेडक्रास सोसायटी के आहरण एवं संवितरण अधिकार भी पदेन कोषाध्यक्ष का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्य) एवं सभापति जिला रेडक्रास सोसायटी श्री गुप्ता को दिये जाने पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। वर्तमान में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि जिला रेडक्रास सोसायटी का वित्तीय कोष कम है जिसे बढ़ाने हेतु सभी सदस्यों के सहयोग आगामी दिनों में कोष को बढ़ाने की कार्ययोजना बनाकर क्रियानित की जावेगी। जिला बार अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सिकल सेल एनिमिया अभियान के दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी की भूमिका एवं सहभागिता संबंधी गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई तथा भविष्य में इस हेतु होने वाली गतिविधियों में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय किये जाने पर सहमति दी गई। अनुभाग धार क्षेत्रांतर्गत नशा मुक्ति केन्द्र प्रारंभ किये जाने हेतु आवश्यक स्थल चयन किये जाने हेतु जिला रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी से चर्चा की गई एवं स्थल चयन उपरांत केन्द्र का संचालन किये जाने पर सहमति दी गई। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित जुनियर रेडक्रास की गतिविधिया जिनका जिला रेडकास सोसायटी से बर्तमान में समन्वय न होने के कारण बास्तविक गतिविधियों का प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है इस हेतु जनजातीय कार्य विभाग से समन्वय कर इसे स्थाई रूप से प्रभावी एवं क्रियान्वित किये जाने पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। जिला रेडकास कार्यालय वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण होने की दशा में अनुपयोगी है जिस कारण अधिक समय से उपयोग नहीं किया जा पा रहा है ऐसी दशा में उक्त भवन का जिणोद्धार लोक निर्माण विभाग के प्राक्कलन अनुसार जिला रेडक्रास सोसायटी के मद से किया जाना प्रस्तावित है, उक्त हेतु सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। बैठक में श्री रमाकांत मुकुट, सचिव द्वारा समस्त उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।