बंद करे

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 15 नवंबर को मंत्री नगरीय विकास, आवास संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय शामिल होंगे

धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के समापन एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 15 नवंबर को लालबाग परिसर घोडा चौपाटी धार में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री, नगरीय विकास, आवास संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर, विशेष अतिथि विधायक धार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, विधायक धरमपुरी श्री कालुसिंह ठाकुर, श्री चंचल पाटीदार एवं श्री निलेश भारती की गरिमामयी उपस्थिति में लालबाग परिसर घोडा चौपाटी धार में प्रातः 11 बजे से किया जावेगा। आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें।

"> ');