धार में एसआईआर अभियान की प्रगति पर कलेक्टर का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को धार शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर स्पेशल समरी रिवीजन (#SIR) से जुड़े कार्यों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और चल रहे कार्यों में और अधिक गति लाने पर जोर दिया।भ्रमण के बाद कलेक्टर मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के कार्य में धीमी प्रगति लेन वाले बीएलओ के साथ ही सभी एसडीएम और तहसीलदारों से विस्तृत चर्चा करते हुए अभियान की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर अभियान में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले बीएलओ को आगामी टीएल बैठक में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित होने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से उनके कार्य, प्रगति, समय-सीमा और उन क्षेत्रों के बारे में पूछताछ की जहाँ और अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने बीएलओ से काम की कठिनाइयों को समझा और उनके समाधान भी बताए। साथ ही बीएलए से मिलने वाले सहयोग के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवश्यक हो तो क्षेत्रों में मुनादी कराई जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाता अद्यतन प्रक्रिया से जुड़ सकें। उन्होंने अपील की कि जो भी मतदाता कार्यस्थलों पर जाते हैं, उनसे आग्रह किया जाए कि मात्र दस मिनट निकालकर अपने फॉर्म भरें, जिससे अभियान की प्रगति तेज़ी से सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने दोहराया कि जिला स्तर पर लगाए गए अधिकारी एसआईआर अभियान की सतत मॉनिटरिंग करें, ताकि सभी निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरे हो सकें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर चार प्राथमिक शिक्षक निलंबित कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार प्राथमिक शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आदेश सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े द्वारा जारी किए गए। निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता और कर्तव्य में लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उनमें सुनील दुबे, प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. सुलीबर्डी विकासखंड नालछा; सीताराम डावर, प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. नागझिरी विकासखंड नालछा; मुकेश रावत, प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. बयडीपुरा डेडगांव विकासखंड उमरबन; और मालसिंह चौहान, प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. नाकेदारपुरा विकासखंड उमरबन शामिल हैं।