बंद करे

नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा ग्राम सभा का सफल मंचन किया

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान में मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक सहभागिता, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा ग्राम शासन प्रणाली की वास्तविक समझ विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दीपक अग्रवाल, सरपंच देवेंद्र मोदी ग्राम मुलथान, भीम सिंह चौहान सहायक सचिव, ग्राम मुलथान तथा उपप्राचार्य देवेंद्र राव द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ प्राचार्य श्री अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में युवाओं को भविष्य के नेतृत्वकर्ता बताते हुए ग्रामसभा जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्रेम सिंह गिल (स्नातकोत्तर शिक्षक इतिहास) ने ग्रामसभा की अवधारणा, उसकी संरचना एवं गांव के विकास में उसकी भूमिका का विस्तृत परिचय विद्यार्थियों को दिया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा ग्राम सभा का सफल मंचन किया गया। विद्यार्थी, सरपंच द्वारा MYGS के उद्देश्यों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई, जिसमें सहभागिता, जागरूकता और सामाजिक सुधार की दिशा की प्रमुखता से रेखांकित किया गया। ग्राम सभा के पश्चात मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच देवेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों की सराहना की तथा संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी यदि सही दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाए तो गाँव से लेकर देश तक का विकास सुनिश्चित हो सकता है। उन्होंने ग्रामसभा को लोकतंत्र की “मूल इकाई” बताया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक श्री प्रेम सिंह, श्री फ्रांसिस डामोर तथा श्री विपिन कुमार सिंह थे। इस कार्यक्रम का संचालन मराठी शिक्षक श्री सुरेश भड ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री देवेंद्र राव ने माना।

"> ');