निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) सौंपे गए कार्यों में रूचि नहीं लेने पर बीएलओ कालुसिंह मोरी निलंबित
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य ने निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) में सौंपे गए कार्यों में रूचि नहीं लेने, आवंटित मतदान केन्द्रों की प्रगति कम होने, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 197 गंधवानी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनावर के द्वारा समय-समय पर वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से प्रगति हेतु निर्देशित किये जाने के उपरांत भी निर्देशों का पालन नहीं करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, एवं निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में अपने दायित्व निर्वहन में लापरवाही एवं स्पष्ट उल्लंघन करने पर जनशिक्षक (मूलपद प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. जामला) जनशिक्षा केन्द्र, संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कुल भमौरी विकासखंड बाग (बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक-09) कालुसिंह मोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का आदेष जारी किया है। निलंबन कालावधि में प्राथमिक शिक्षक कालुसिंह मोरी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय, निसरपुर नियत किया है। श्री मोरी को मूलभूत नियम 53 के प्रावधान के तहत जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।