बंद करे

अमानक 6 आयुर्वेदिक औषधियों की बिक्री पर प्रतिबंध

आयुष विभाग के व्दारा प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए ने डाबर इंडिया लिमिटेड सहित तीन प्रमुख कंपनियों की 6 आयुर्वेदिक औषधियों को अमानक पाए जाने पर प्रतिबंधित कर दिया है। इन कंपनियों में डाबर इंडिया लिमिटेड, साहिबाबाद (U.P.) कफ कुठार- बैच नं. SB00066, लक्ष्मी विलास रस (नारदीय) बैच नं. SB00665, शर्मायु जेन्यून आयुर्वेद, श्री शर्मा आयुर्वेद मंदिर दतिया, गिलोय सत्व बैच नं. 25117002P-1, बैच नं. 005P-1, कामदुधा रस श्री धन्वतरी हर्बल, गुरुमाजरा, सोलन (H.P.) प्रवाल पिष्टी बैच नं. PPMB077, मुक्ता शुक्ति-बैच नं. MSBD059 आदि अमानक आयुर्वेद दवाओं को प्रतिबंधित किया गया। 

 

"> ');