जागरूकता ही सुरक्षा है, विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र धार में बाल अधिकार एवं POCSO विषय पर जागरूकता ही सुरक्षा है, एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र धार में गुरूवार को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, गुड टच-बैड टच एवं POCSO (Protection of Children from Sexual Offences Act) के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान काउंसलर ज्योति पाल ने पीएम श्री स्कूल की तिरला ब्लॉक के शिक्षक को POCSO अधिनियम, बाल सुरक्षा, अनुचित व्यवहार की पहचान तथा ऐसी स्थिति में सही माध्यम से रिपोर्ट करना क्यों आवश्यक है, इन बिंदुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बच्चों के आत्म-सुरक्षा, आत्मविश्वास और सहायता लेने के अधिकारों के बारे में भी समझाया। इसके साथ ही दुर्गा सोलंकी (सांख्यिकी अन्वेषक) द्वारा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यह नंबर बच्चों के लिए आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सहायता उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के बारे में भी अवगत करवाया गया। दत्तक ग्रहण प्रक्रिया एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जागरूकता सत्र के अंत में शिक्षकों ने 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन अपनी समस्या संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया तथा शिक्षको द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण की निरंतरता की अपेक्षा भी व्यक्त की।