बंद करे

हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वुमन जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वुमन जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के निर्देशानुसार शनिवार को धार जिला भोज चिकित्सालय एवं एन आर सी सेंटर मैं लिंग आधारित हिंसा समाप्त करने विषय पर जागरूकता अभियान मैं वन स्टॉप सेंटर सखी धार द्वारा महिलाओं को बताया गया कि महिलाओं को ईश्वर दवारा एक जीवन को जन्म देने का आशीर्वाद मिला है पर यह तभी सम्भव है जब की महिला अपना एवं अपनी बेटी के स्वास्थ का ध्यान रखे माहवारी प्रबंधन को ध्यान में रख कर अच्छा एवं पौष्टिक भोजन ले । महिलाओं को समझाया गया की उन्होंने गर्भावस्था में अपना एवं अपने बच्चे का स्वास्थ्य और पोषण का ठीक से ध्यान नहीं रखा जिस कारण बच्चे को एन आर सी सेंटर में भर्ती करवाना पड़ा । किसी भी बालिका का बाल विवाह न होने दें । सही समय पर विवाह किया जाए ताकि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ, सुरक्षित रहें ।साथ ही वन स्टॉप सेंटर द्वारा किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला एवं बालिकाओं को दी जाने वाली पुलिस, स्वास्थ, आश्रय, आपातकालीन, परामर्श, कानूनी सहायता की जानकारी प्रदान की गई ।112 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई ।

"> ');