बंद करे

SIR प्रक्रिया पर लगाये गये आरोपों के खण्डन के संबंध में

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक गंधवानी श्री उमंग सिंगार ने जिले में प्रचलित SIR प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताते हुए निराधार आरोप लगाये है। दिनांक 4 नवम्बर से प्रारंभ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करते हुए पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियत प्रक्रिया के अनुरूप ही 100% निर्वाचकों को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिये गये हैं और भरे हुए प्रपत्र को प्राप्त कर डिजिटाईजेशन का कार्य अंतिम दौर में है। पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाये रखने के लिए राजनैतिक दलों की ओर से BLA-1 और BLA-2 नियुक्त किये गये है और सभी BLO और निर्वाचन में लगाये में लगाये गये सभी अधिकारीगण सतत उनसे सम्पर्क में हैं। उनकी ओर से अभी तक कोई शिकायत भी प्रस्तुत नहीं की गई है। जो निर्वाचक किसी भी कार्य से बाहर गये हैं, उनके परिवारजन को गणना प्रपत्र दिये गये हैं और प्रक्रिया अनुसार उनसे ही सहमति से हस्ताक्षर किये हुए भरे हुए प्रपत्र वापस भी लिये जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित निर्देशों के अतिरिक्त, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किये है। निर्देशों के अनुसार और समय सीमा में कार्य सम्पन्न हो सके, इसकी सतत समीक्षा की जा रही है जो पूरी तरह पारदर्शी है और इस प्रकार के कार्य से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों BLA-1 और 2 को सतत रूप से अवगत भी कराया जा रहा है। अतः नेता प्रतिपक्ष और विधायक गंधवानी द्वारा जो आरोप लगाये गये है, वे पूर्णरूप से निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता हैं।

"> ');