नवीन औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा धार में MSME औद्योगिक इकाईयों हेतु भूमि आवंटन के संबंध में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने बताया कि म.प्र. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग व्दारा धार जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा तहसील व जिला धार में 56 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक दिसंबर से 15 दिसम्बर 2025 तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किए जा रहेहैं। उक्त प्रक्रिया विभागीय पोर्टल www.mpmsme.gov.in पर सम्पादित की जायेगी। प्रक्रिया अंतर्गत प्रमुख शर्ते में प्रत्येक भूखंड हेतु आवेदन शुल्क रु. 5000 होगा। आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन जमा करवानी होगी । भूखंडों का आवंटन म.प्र. एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए बेबसाईट www.mpmsme.gov.in पर ली जा सकती है।