रोजगार मेले में 29 आवेदकों का चयन
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन्दौर नाका धार मे सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय धार एवं प्राचार्य आय.टी.आय., महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं आजीविका मिशन (एन. आर.एल.एम.) धार के संयुक्त तत्वाधान मे रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला (युवा संगम) मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 29 आवेदकों का चयन किया गया। इनमें स्कील विजन आर्गनाईजेशन पीथमपुरएवं प्रतिभा सिंटेक्स कम्पनी पीथमपुर ने 2-2, पतले एडसकिल्स फाउंडेशन (एल.जी.बी.) लेबड में 3, युनिफाई एचआर और आईटी सोल्यूशंस प्रा.लि ने 5, युवा शक्ति फॉउडेशन प्रा.लि. पीथमपुरने 02., एल.आय.सी. धार, 02 परफेक्ट सालुशन सर्विस पीथमपुर ने 4, माईको फायनेश प्रा.लि. इन्दौर, ने 6, एवं टाटा मोटर्स प्रा. लि. 2 और आयसर स्कील पिथमपुर ने 1 आवेदको का प्रारम्भिक चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किए।