बंद करे

साई एसटीसी धार के ताइक्वांडो खिलाडियों ने राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किये*

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), खेल प्रशिक्षण केंद्र धार के खिलाडियों गत दिनों संपन्न हुई 69 वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिताओ में एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें मोक्ष लोधी ने 69 वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता (अंडर 17), जो की ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर को संपन्न हुई हैं में 41 किग्रा वजन समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है तथा एसटीसी धार के ही अधर्व नाखरे, रौनक निषाद, शनि भारतीय और लक्की कुमार ने भी विभिन्न वजन समूहों में भागीदारी की है। इसके साथ ही 69 वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता (अंडर-19) जो की 9 से 13 नवम्बर 2025 को जम्मू में सम्पन्न हुई में धीरेन्द्र जोशी ने 48 किग्रा वजन समूह में रजत पदक प्राप्त करने में सफलता पायी। इसी प्रतियोगिता में साई धार के अन्य खिलाडियों अनूप यादव, अक्षय विश्वकर्मा और गुलशन राठौर के द्वारा सहभागिता की गई थी। साई धार के इन ताइक्वांडो खिलाडियों की इस सफलता पर क्षेत्रीय निदेशक श्री अभिषेक सिंह चौहान, केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री ओमप्रकाश माखनिया और अन्य प्रशिक्षकों श्री राजेश तम्बोलिया, श्री विकास कुमार, श्री रोनी मोदी और अन्य साई कर्मचारियों के द्वारा खिलाडियों को बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकानाएं दी गई।

"> ');