बंद करे

जिले की 9 विकासखण्‍ड धार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की अंतिम मेरिट सूची जारी

धार जिले अन्‍तर्गत 54 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 539 आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्‍त पदों के विरूद्ध प्राप्‍त आवेदन की अनंतिम सूची जारी होने के बाद प्राप्‍त दावे आपत्ति का निराकरण हो जाने से 9 विकासखण्‍ड धार, धरमपुरी, गंधवानी, डही, उमरबन, कुक्षी, निसरपुर, नालछा, तिरला एवं नगरपालिका धार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन द्वारा बताया गया कि संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन चयन पोर्टल पर करने की व्‍यवस्‍था की गई है। रिक्‍त पदों के विरूद्ध प्राप्‍त आवेदनों का परीक्षण कर विकासखण्‍ड स्‍तरीय समितियों द्वारा अनंतिम सूचि जारी की गई । उन अनंतिम सूची के विरूद्ध 273 कार्यकर्ता, सहायिका पद के लिए आपत्तियां प्राप्‍त हुई थी जिनका निराकरण जिला स्‍तरीय समिति द्वारा किये जाने के पश्‍चात् 9 विकासखण्‍ड एवं नगरीय क्षेत्र धार की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। दावे-आपत्ति के संबंध में निराकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) कार्यालय, संबंधित विकासखण्‍डों के जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी तथा ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जा रहा है इसके साथ ही अंतिम सूची चयन पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।

"> ');