होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह 6 दिसंबर को मनाया जाएगा
होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह 6 दिसंबर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का स्थान होमगार्ड लाइन, माण्डव लिंक रोड, धार में प्रातः 9.59 बजे निर्धारित किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा होंगे, विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी उपस्थित रहेंगे। जिला सेनानी श्री आरपी मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9.59 बजे मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ होगा। इसके बाद 10 बजे परेड द्वारा सलामी दी जाएगी। 10.05 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। जिसके उपरांत 10.10 बजे परेड मार्चपास्ट आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रातः 10.25 बजे उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं आमजन को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 10.45 बजे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। 11.05 बजे मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 11.15 बजे मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। 11.17 बजे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। समारोह में विभागीय अधिकारी, जवान एवं नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है तथा स्थापना दिवस गरिमामय ढंग से मनाने की तैयारी की जा रही है।