बंद करे

राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य एवं जन जागरूकता पर बल दिया

सांसद खेल महोत्सव 2025 के अवसर केंद्रीय राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर मनावर पहुची। श्रीमती ठाकुर भारत सरकार द्वारा 4 नवंबर 2025 से प्रारंभ बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रचार प्रसार की कड़ी में धार जिले के संदीपनी स्कूल मनावर में अभियान के प्रथम चरण में शिक्षण संस्थाओं जैसे स्कूल , कॉलेज आदि के में जारी जागरूकता फैलाने पर किये जा रहे कार्य में सम्मिलित हुई । इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य वर्ष 2029 तक सतत जन जागरूकता और सुद्दढीकरण द्वारा बाल विवाह को समाप्त करना, बाल विवाह समाप्ति के लिए समुदाय तथा गांव स्‍तर की संस्थाओं को सशक्त बनाना, विवाह पंजीयन को अनिवार्य बनाना, बाल विवाह मुक्त गांव और सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों का चिन्हांकन और सर्टिफिकेट देना, बाल विवाह संपत्र न होने देने और इसे समाप्त करने में धर्मगुरुओं स्थानीय समुदायों मंदिरों मस्जिदों और चर्चों से अपील करना और रोकथाम-संरक्षण-प्रोत्साहन के सिद्धांत पर कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग धार द्वारा चलाये बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रचार प्रसार अंतर्गत हस्ताक्षर संकल्प अभियान में भाग लिया और सेल्फी लेकर बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई तथा उपस्थित जन प्रतिनिधियो, नागरिको व छात्राओ को भी इस महाअभियान में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया तथा इसे सफल बनाने का आव्हान किया ।

"> ');