बंद करे

शिकायतों के जवाब गुणवत्तापूर्ण दर्ज करते हुए शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत किए जाएं-कलेक्टर श्री मिश्रा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार  प्रातः 11 कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली गई। कलेक्टर ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की।  शिकायतों के जवाब गुणवत्तापूर्ण दर्ज करते हुए शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग अंतर्गत भावांतर योजना से संबंधित लंबित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए । वित्त विभाग अंतर्गत बीमा एवं केवाईसी से संबंधित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। 50 दिवस के कम की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग के लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रकरणों को गुणवत्ता पूर्ण जवाब दर्ज कर उन्हें निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। समाधान ऑनलाइन अंतर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन अथवा राशि के भुगतान के संबंधित शिकायतों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए । कलेक्टर द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करे। कलेक्टर द्वारा समस्त आयोग, सीएम हाउस, सीएम मॉनिट से संबंधित शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। कोई भी अधिकारी निम्न गुणवत्तापूर्ण जवाब दर्ज ना करे। समयावधि पत्रों की समीक्षा अंतर्गत वनाधिकार पत्र के दावों के संबंध में संबंधी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए । कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विभिन्न शिक्षक संस्थानों में डिजिटल क्लास के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षकों को ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की । स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आभा आई डी की प्रगति की समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गीता भवन की समीक्षा कर जमीन चयनित/चिन्हांकित कर भवन निर्माण हेतु आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। ट्यूरिज्म विभाग के अधिनियम अंतर्गत प्राचीन इमारतों के संरक्षण हेतु नियमानुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में नो कंस्ट्रक्शन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। देव स्थानों की भूमि की संबंध में समिति बनाए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही परिवहन विभाग को भारी वाहनों के प्रवेश के संदर्भ में प्रतिबंधित क्षेत्र में बोर्ड लगाए जाकर संबंधित अधिकारी को निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा कर उन्हें निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा कलेक्‍टर कार्यालय जिला धार अंतर्गत तीन कर्मचारियों श्रीमती आरती वास्‍कले w/o स्‍व. श्री शैलेन्‍द्र सोलंकी, श्री करण सोलंकी s/o स्‍व. श्री मानसिंह सोलंकी, श्री रविन्‍द्र सोलंकी s/o स्‍व. श्री हेमता सोलंकी को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए भृत्‍य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

"> ');