बंद करे

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR-2026 के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित

भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक सुश्री शुभ्रा सक्सेना द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस ली गई। जिसमें मध्यप्रदेश एवं गुजरात राज्य के समस्त जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा भी उपस्थित रहे।  वीसी में सुश्री सक्सेना ने कहा कि यह एसआईआर के प्रथम फेज का अंतिम चरण है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के कार्य में  बीएलओ द्वारा की गई कार्यवाही के मिनट्स को अनिवार्य रूप से बीएलओ ऐप पर अपलोड किए जाएं। बीएलओ द्वारा किए गए कार्य की जानकारी बीएलओ ऐप पर उपलब्ध होगी, जिसको बीएलओ डाउनलोड कर सकेंगे तथा उनके द्वारा उसका पुनः वेरिफिकेशन किये जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिले से कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय एवं समस्त निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे

"> ');