बंद करे

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चौधरी ने शिक्षा से संबंधित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान एवं डाईट विभाग की संयुक्त रूप से विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में श्री चौधरी ने नये बच्चों के प्रवेश एवं ड्रापआउट बच्चों के प्रवेश पर विशेष जोर देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चौधरी द्वारा जिला अंतर्गत ड्रापआउट बच्चों के प्रवेश, ऑनलाईन स्पाट प्रवेश, 3 से 6 वर्ष के बच्चों का आंगनवाडी में प्रवेश, शिक्षकों की हमारा शिक्षक एप एवं ई.एच. आर.एम.एस. पोर्टल पर ई-अटेन्डेन्स, जिला अंतर्गत संचालित छात्रावास/आश्रमों में परख एप के माध्यम से निरीक्षण, समेकित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए सतत् संबंधित विभागीय अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने एमपीटॉस पोर्टल पर प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति एवं छात्र/छात्राओं का प्रोफाईल पंजीयन शत् प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री चौधरी द्वारा बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दिसम्बर तक पाठ्यक्रम पूर्ण कराने एवं रेमेडियल क्लासेस अनिवार्यतः संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शाला त्यागी बालिकाओं को चिन्हित कर उनकी सूची महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को निर्देशित किया, ताकि बालिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोडा जा सके। बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित प्रकरणों को शत प्रतिशत निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित रहे।

"> ');