प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक 13 दिसंबर को आयोजित होगी
मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक 13 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में विभिन्न विभागों की विगत 2 वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार विजन-2047 की तैयारी की समीक्षा तथा प्रभारी मंत्री जी की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।