जिला कौशल समिति धार की बैठक संपन्न
जिला कौशल समिति धार की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले मे संचालित कौशल योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिसके अंतर्गत जिले मे संचालित आईटीआई मे प्रवेश पर ध्यान देने हेतु जिन आईटीआई मे 90 प्रतिशत से कम प्रवेश हुए है, उनको अगले प्रवेश सत्र मे 100 प्रतिषत प्रवेश करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री चौधरी ने जिले को मिले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एवं अप्रेंटिशिप योजना की समीक्षा की गयी एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने 5 जनवरी 2026 को आईटीआई धार मे आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले मे बेरोजगार युवाओ को मेले मे सम्मिलत कराने हेतु पीजी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज को लक्ष्य निर्धारित किये गए। बैठक में आईटीआई धार के प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोरा को प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह मे सम्मानित होने पर बधाई दी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।