बंद करे

राहवीर योजना में चयनित राधेश्याम सुनेर को 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव भोपाल भेजा* *जिला प्रशासन द्वारा राहवीर राधेश्याम सुनेर को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान किया*

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। योजना के अनुसार गंभीर सडक दुर्घटना में घायलों की मदद करते हुए Golden Hour के समय सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा राहवीर श्री राधेश्याम सुनेर पिता उमरावसिंह सुनेर निवासी ग्राम तिवडी थाना सादलपुर का चयन कर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त,परिवहन विभाग भोपाल को भेजा गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसी के साथ ही इन्हें 10 हजार रूपए का चेक जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी एवं अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय द्वारा सौंपा गया है। इससे अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरणा मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा कहा गया कि दिया गया कि राहवीर बनकर बिना किसी डर के दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाए। ज्ञात हो कि कार्यालय थाना नौगांव धार द्वारा अवगत कराया गया कि 8 जुलाई 2025 को गौतम स्कूल के आगे इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन पर वाहन दुर्घटना में घायल 3 व्यक्तियों को एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से जिला भोज अस्पताल तक श्री राधेश्याम सुनेर द्वारा पहुँचाया गया। जिस कारण से 3 घायलों मे से 2 का समय पर उपचार मिल जाने से जान बचाई जा सकी एवं 1 घायल की मृत्यु हो गई।

"> ');