बंद करे

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा समयावधि पत्रों की बैठक ली गई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के धार मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम के संबंध मे आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन व समाधान ऑनलाइन से संबंधी प्रकरणों की समीक्षा कर समय सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 23 दिसंबर 2025 को जिले में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन का कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समस्त अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के संबंध में चर्चा कर प्रगति जानी व संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए । सभी व्यवस्थाएं पूर्व अनुभवों और निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय श्री जगत प्रकाश नड्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि समस्त विभाग अपनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले कही पर भी कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो। पार्किंग व्यवस्था, प्रदर्शनी स्थल, मंच से संबंधित व्यवस्थाएं, कार्यक्रम में आमजन के आवागमन की व्यवस्थाएं, पेयजल आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले । मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सम्पूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल गुप्ता सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

"> ');