बंद करे

सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शपथ दिलाई गई

शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसम्बर के दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय धार में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। सुशासन दिवस पर अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ/लेती हूँ, कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्च्तम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा/रहूँगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगीं।

 

"> ');