3 परिक्षेत्रों धार, धामनोद एवं मांडव की 43 बीटों में वन कर्मचारियों द्वारा वन्यप्राणियों का आंकलन किया गया
वन मंडल अधिकारी धार श्री विजयानंथम टी.आर. के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय बाघ आंकलन वर्ष 2025-26 के फेस-1 के अंतर्गत वन मंडल धार में 18 से 24 दिसम्बर तक 3 परिक्षेत्रों धार, धामनोद एवं मांडव की 43 बीटों में 50 वन कर्मचारियों द्वारा वन्यप्राणियों का आंकलन किया गया। जिसमें 18 से 20 दिसंबर तक मांसाहारी वन्यप्राणियों का आंकलन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को परिक्षेत्र धार में 16 बीटों में 5 तेन्दुआ एवं 16 वन्यप्राणी, परिक्षेत्र मांडव में 14 बीटों में 4 तेन्दुआ एवं 10 वन्यप्राणी तथा परिक्षेत्र धामनोद में 13 बीटों में 5 तेन्दुआ एवं 13 वन्यप्राणियों का आंकलन किया गया। 19 दिसंबर को परिक्षेत्र धार में 16 बीटों में 7 तेन्दुआ एवं 16 वन्यप्राणी, परिक्षेत्र मांडव में 14 बीटों में 3 तेन्दुआ एवं 13 वन्यप्राणी तथा परिक्षेत्र धामनोद में 13 बीटों में 4 तेन्दुआ एवं 9 वन्यप्राणी तथा 20 दिसंबर को परिक्षेत्र धार में 16 बीटों में 8 तेन्दुआ एवं 20 वन्यप्राणी, परिक्षेत्र मांडव में 14 बीटों में 5 तेन्दुआ एवं 9 वन्यप्राणी तथा परिक्षेत्र धामनोद में 13 बीटों में 7 तेन्दुआ एवं 13 वन्यप्राणियों का आंकलन किया गया।