ज्ञानपूरा में वीरबाल दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का उत्सव भारत के भविष्य की नीव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर वीरबाला दिवस का आयोजन किया जाना था। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में 25 दिसंबर 2025 को कस्तूरबा गांधी छात्रावास ज्ञानपूरा में वीरबाल दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही चेयर रेस, कब्बडी ,रस्सीकूद,गीत एवं कविता मेमोरी गेम आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस का आयोजन साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के संबंध में प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिये समर्पित एक राष्ट्रीय उत्सव है। इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के सपने में योगदान देने के लिये मनाया जाता है । इसी अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में छात्रावास की बालिकाएं हर्षिता राठोर, रीना पवार, देवकी चौहान, निशा डाबर, पूजा डाबर, रंजना डावर, आशा डाबी, स्मिता भाकर, माया धुधं, पायल भूरिया विजेता रही छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती संध्या यादव एवं सुश्री वंदना रघुवंशी द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन भेंट दी गई। वन स्टॉप सेंटर से चेतना राठौर, लीला रावत, सरिता चौहान उपस्थित थे।