बंद करे

लोकोस ट्राजेक्शन एप पर चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले मेें गठित समस्त स्व सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संगठनों के ट्राजेक्शन की लोकोस वेब एप पर प्रविष्ठि हेतु 8वा बैंच चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 22 से 26 दिसबंर तक सीटीस मांडव में किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में 10 विकासखंडों से 3 मास्टर ट्रेनर, ग्राम संगठन व समूहों के पुस्तक संचालक (बीके) सहित कुल 47 प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में तीनो सगठनों की कट ऑफ शीट तैयार करना, उनकी आन लाईन पविष्टि करना आदि के बारे मे पीपीटी, आन लाईन प्रविष्टि के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें सभी तीनों संगठनों की चल अचल संपत्ति, प्राप्तियॉ, दायित्व, आय एवं व्यय को आडिट रिपोर्ट से तैयार करना एवं इसकी प्रविष्टि करने के बारे में सभी को आन लाईन कैसे करना है, बताया गया व सभी से चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री प्रवीण सोलंकी, श्री जितेन्द्र पटेल, श्री विरेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रानु रावल विकासखंड समन्वयक, विकासखंड गंधवानी बाग व डही रहे। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर सभी से लोकोस ट्रान्जेक्शन वेब एप अंतर्गत सभी प्रतिभागियों उनके द्वारा 4 दिवस प्रशिक्षण की सीख पर सभी प्रतिभागियों के जानकारी ली गई।

"> ');