दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है- डॉं. सिसोदिया बाग विकासखण्ड के आगर एवं बोरकुई का किया भ्रमण
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत में उपसंचालक पश चिकित्सा सेवाएं डॉ. राकेश सिंह सिसोदिया द्वारा सोमवार को ब्लॉक बाग के दो ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम आगर के पशुपालक श्री पदमसिंह अमरसिंह पटेल, श्री ज्ञानसिंह लालसिंह और ग्राम बोरकुई से श्री मेहरसिंह नंदनसिंह, श्री बुधा भुवान एवं श्री धर्मेन्द्र अमरसिंह के घर पहुंचकर साक्षात्कार एवं सत्यापन कार्य सम्पन्न किया। डॉ. सिसोदिया ने कहा कि दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए पशुपालन कार्य में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया। ‘‘दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान’’ द्वितीय चरण 17 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ किया गया, जो पूरे प्रदेश में 31 दिसम्बर तक चल रहा है। अभियान अंतर्गत गौवंश-भैंसवंश पालन करने वाले पशुपालकों से सम्पर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार कर किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत पशुपालकों, किसानों को कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, पशु पोषण, बीमारियों से पशुओं का बचाव और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान पशुपालको से चर्चा कर अभियान के प्रमुख उद्देश्यों जैसे पशु नस्ल सुधार, संतुलित पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी दी गई तथा पशुपालकों को इन गंभीरता से अमल करने हेतु प्रेरित किया गया।