बंद करे

आबकारी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी वृत धरमपुरी में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई

जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी वृत धरमपुरी में अवैध मदिरा के विरुद्ध बुधवार को कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राज नारायण सोनी सर के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान में वृत धरमपुरी के आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा राजपूत एवं स्टाफ द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम टुबेलपुरा दाभड में एक मकान की जांच की गई । जांच के दौरान 8 पेटी बियर लेमाउंट, 03 पेटी प्लेन मदिरा, 02 पेटी 8 पीएम ,01 पेटी लंदन प्राइड कुल 14 पेटी देशी विदेशी मदिरा बरामद हुआ। जप्त माल की कुल मात्रा 148.92 ब. ली. जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34 (2 )के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 57770 रुपए आंकी गई है । इस कार्यवाही में व्रत धरमपुरी के आरक्षक पुरुषोत्तम एवं नगर सैनिक गोविंद वास्केल एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

"> ');