बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 85 आवेदन कलेक्टर श्री मिश्रा ने एक आवेदक को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में धार तहसील के ग्राम सलकनपुर निवासी खेमेन्द्र जाट ने आवेदन में बताया कि उसका ईलाज इन्दौर में चल रहा है। जिसमें उन्हें 15 हजार रूपये प्रतिमाह खर्च हो रहा है। इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ लेने को कहा इसी के साथ ही रेडक्रास के माध्यम से 20 हजार रूपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की गई । इसी प्रकार दिव्यांग चेतन भाटी ने कलेक्टर को रोजगार उपलब्ध कराने का निवेदन किया। इस पर कलेक्टर ने उससे शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वह 10 वीं पास नहीं है। इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने डीपीसी को उसकी पढ़ाई के लिए आवश्यक निःशुल्क स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए । साथ ही उसे पढ़ाई कर रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जनसुनवाई में नगर परिषद धार के सफाई कर्मियों द्वारा कई माह से वेतन न मिलने की षिकायत की गई। इस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी धार को निर्देश दिये है कि वे उक्त सफाईकर्मियों को आगामी 10 तारीख तक एक माह का वेतन भुगतान करे। इसी प्रकार जनसुनवाई में भावांतर योजना के भुगतान के संबंध में आवेदन, जमीनी विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाने इत्यादि सहित विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्री राहुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

"> ');