कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा सोमवार प्रायः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा की गई । जिसमें विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि समग्र आईडी के लंबित प्रकरणों जिनकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। उसको मिशन मोड में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। ई गवर्नेंस विभाग को निर्देशित किया कि तकनीकी दिक्कतों को तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा “स्वच्छ जल अभियान” शुरू किया गया है। संबंधित अधिकारियों को इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में 13 जनवरी 2026 मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय #जनसुनवाई डही में आयोजित की जाएगी । जनसुनवाई में “स्वच्छ जल अभियान” के तहत कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जल से संबंधित समस्याओं की भी सुनवाई की जाएगी। कलेक्टर द्वारा जिसमें जल से संबंधित जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग जो योजनाएं संबंधित को हैंडओवर कर रहा हैं उसकी गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करें। अभियान का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जाएगा । प्रथम चरण: 10 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तथा द्वितीय चरण: 1 मार्च से 31 मई 2026 तक होगा। अभियान के अंतर्गत समस्त जल शोधन यंत्रों एवं पेयजल संग्रहण टंकियों की नियमित सफाई की जाएगी। जीआईएस मैप आधारित एप के माध्यम से निगरानी की जाएगी। पेयजल पाइप लाइनों में दूषित जल के मिश्रण को रोकने हेतु सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित हो। दूषित जल पाए जाने पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। किसी भी स्थिति में दूषित पेयजल की आपूर्ति न हो। जल सुनवाई का गंभीरता से आयोजन किया जाए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर लेबर शिकायतों की समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन में पानी से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत काया जाना सुनिश्चित करे। आगामी बसंतोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पदस्थ समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित किए हैं। सभी को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छ जल अभियान, संकल्प से समाधान अभियान एवं कृषि वर्ष 2026 सहित विभिन्न महत्वपूर्ण अभियानों की प्रगति की समीक्षा कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। वनाधिकार से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर नवीन दावों के संबंध में भी समीक्षा की गई, इस संबंध में प्रतिदिन रिव्यू किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मॉडरेट एनीमिक महिलाओं की समीक्षा कर प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित को कारण बताओ सूचनापत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। टीबी की समीक्षा कर टीबी के मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। गीता भवन की कार्यवाही के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।