बंद करे

ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, जल जनित बीमारियो की रोकथाम हेतु समझाइश दी गई

 विकासखण्ड तिरला की ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा में ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, जल जनित बीमारियो की रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन कर समझाइश दी गई । इसी के साथ ही फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पेयजल स्त्रोत हैंडपंप, नल कनेक्शनों के पानी के नमूनो का परीक्षण किया गया । ग्राम में भ्रमण कर जिन घरों के नलों में टोटियां नहीं लगाई गई है, जिनकी नलियां खुली पड़ी हैं, उन्हें टोटियां लगाने हेतू समझाइश दी गई । ग्राम पंचायत में फील्ड टेस्ट किट का रिफिल पैक दिया गया। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, वॉल मेन एवं ग्रामवासी उपस्थिति हुए।

"> ');