पीथमपुर में “संकल्प से समाधान अभियान” की प्रभावी शुरुआतमुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दिए समयबद्ध निराकरण के निर्देश
मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुशासन एवं स्वराज के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेशव्यापी “संकल्प से समाधान अभियान” का संचालन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नगर पालिका पीथमपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में समस्त झोन प्रभारियों द्वारा दल सहित वार्डों में भ्रमण एवं विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
समय-सीमा में निराकरण की प्रतिबद्धता :
अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शुक्ला ने सर्व संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को शासन की मंशा अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से निराकृत किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय-सीमा में उपलब्ध कराना है।
प्राप्त आवेदनों का सांख्यिकीय विवरण:
नगर पालिका पीथमपुर के विभिन्न झोन कार्यालयों द्वारा आयोजित शिविरों में अब तक कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका विवरण निम्नानुसार है:पीएम स्वनिधि योजना: 26 आवेदन, संबल योजना: 25 आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन योजना: 13 आवेदन, नवीन नल कनेक्शन: 07 आवेदन, विधवा पेंशन योजना: 02 आवेदन, नामांतरण: 01 आवेदन प्राप्त हुए।
अभियान की कार्ययोजना:
शासन केनिर्देशानुसार यह अभियान 31 मार्च 2026 तक निरंतर जारी रहेगा। प्रथम चरण में प्राप्त इन आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करने के उपरांत आगामी चरणों में आयोजित होने वाले क्लस्टर एवं जिला स्तरीय शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। नगर प्रशासन ने अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक इन शिविरों में पहुँचकर अपनी समस्याओं और आवेदनों का समाधान प्राप्त करें।