अविकसित भूमि हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पीथमपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीथमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम खण्डवा में स्थित विभागीय आधिपत्य की अविकसित भूमि खसरा क्रमांक 642, रकबा 20.00 हेक्टेयर तथा ग्राम उज्जैनी, तहसील पीथमपुर की अविकसित भूमि खसरा क्रमांक 93/1/3 एवं 93/2, कुल रकबा 3.00 हेक्टेयर का आवंटन औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन प्रबंधन नियम, 2025 के बिंदु क्रमांक 12(अ)(ii) के अंतर्गत विनिर्माण एमएसएमई इकाइयों को किया जाएगा।
उपरोक्त अविकसित भूमि हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2026 को अपरान्ह 5.00 बजे तक केवल मध्यम श्रेणी उद्योगों द्वारा किए जा सकेंगे। मध्यम श्रेणी उद्योगों में वे औद्योगिक इकाइयाँ शामिल होंगी, जिनमें यंत्र, संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश राशि 25 करोड़ रुपये से अधिक एवं 125 करोड़ रुपये तक तथा वार्षिक टर्नओवर 500 करोड़ रुपये तक हो।
सूक्ष्म एवं लघु स्तर की इकाइयों द्वारा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन के साथ आवेदक को वांछित भूखण्ड क्षेत्रफल के अनुसार कुल राशि का 25 प्रतिशत अनुपातिक प्राब्याजी राशि एवं आवेदन शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा। आवेदन के साथ जमा की गई प्राब्याजी राशि का समायोजन आवंटन के समय देय प्राब्याजी राशि में किया जाएगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा, जबकि नियमानुसार आवंटन न होने की स्थिति में प्राब्याजी राशि वापस की जाएगी।
अविकसित भूमि आवंटन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल http://www.mpmsme.gov.in
से प्राप्त की जा सकती है। भूमि संबंधी अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पीथमपुर से संपर्क किया जा सकता है।