कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा (टी.एल.) पत्रों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी बसंतोत्सव 23 जनवरी 2026 के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये दायित्व के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत कर ग्रेडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन के संबंध में मुख्य बिंदुओं में समीक्षा कर संबंधी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीबी के मरीजों को फूड बास्केट वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए। कृषि एवं कल्याण विकास विभाग को फॉर्म के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति की समीक्षा कर जिला शिक्षा अधिकारी को न्यूनतम पांच खराब प्रदर्शन वाले प्राचार्यों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए। भू अर्जन के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में संबंधी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से मनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भी अपने अधीनस्थ अमले को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा कर समय सीमा में पूर्ण करा लेंवे। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रकरणों, जनहित से जुड़े आवेदनों, न्यायालयीन मामलों, योजनाओं की प्रगति तथा लंबित प्रकरणों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने विभागवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समय-सीमा पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जिन प्रकरणों में उत्तर लंबित हैं, उनमें तत्काल कार्रवाई कर प्रकरणों का निराकरण किया जाए तथा ‘नॉट रिप्लाइड’ श्रेणी के मामलों में प्राथमिकता से जवाब प्रस्तुत किए जाएं। बैठक में स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जल संसाधन, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जिला योजना, आपदा प्रबंधन सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और समन्वय आवश्यक है। आमजन से जुड़े प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।