बंद करे

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय धार में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मतदान के महत्व को रेखांकित करना तथा नए मतदाताओं को प्रेरित करना है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त नागरिकों, विशेषकर युवाओं से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सहभागिता कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की गई है।

 

"> ');