राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत बदनावर में लर्नर्स लाइसेंस शिविर आयोजित
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं श्री हृदेश यादव, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) धार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 (01 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बदनावर, जिला धार में लर्नर्स लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल मदावत के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें आरटीओ कार्यालय की टीम द्वारा लर्नर्स लाइसेंस बनाए गए। शिविर के दौरान 41 छात्राएं, 25 छात्र एवं 30 आमजन सहित कुल 96 लर्नर्स लाइसेंस जारी किए गए।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन तथा ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व के संबंध में विस्तार से समझाइश दी गई। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।