PMFME योजनान्तर्गत (ODOP प्रोडक्ट कॉन्कलेव) कार्यशाला सम्पन्न
उपसंचालक उद्यानिकी ने बताया कि जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र धार में (ODOP प्रोडक्ट कॉन्कलेव) कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें डिस्ट्रिक लेवल ट्रेनर श्री महेन्द्र पाटीदार द्वारा PMFME योजना के संबंध में एंव जिला रिसोर्स पर्सन श्री तरूण पाटीदार द्वारा योजना में आवेदन, खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, उत्पादों की मार्केटींग, ब्रांडिग, उद्यम आधार एंव FASSI पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। साथ ही श्री हरिराम यादव द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के स्थापना हेतु आवश्यक मशीनों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय धार के सहायक प्रबंधक श्री अंकित वर्मा द्वारा उक्त योजनान्तर्गत प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना के लिये ऋण स्वीकृती हेतु आवश्यक दस्तावेज के संबध में जानकारी प्रदाय की गई। साथ ही जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड जिला-धार द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों का PMFME योजना के साथ जोडने के संबंध में एवं कृषि विज्ञान केन्द्र धार के उद्यानिकी वैज्ञानिकी डॉ. डी. एस. मण्डलोई द्वारा उद्यानिक फसले जैसे प्याज लहसुन मिर्च की आधुनीक उत्पादन तकनिक एंव उन से तैयार प्रसंस्कृत उत्पादों के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र धार के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डी. एस. मण्डलोई, नाबार्ड जिला-धार के जिला-विकास प्रबंधक सागरीका चाफेकर, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य, योजना के हितग्राही एंव उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।