PO और P1 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 4 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (मेन पावर मैनेजमेंट) श्रृंगार श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आयोजित PO और P1 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 4 शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। इनमें विकासखंड सरदारपुर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल हातोद के सहायक शिक्षक कैलाशचंद्र वसुनिया, विकासखंड नालछा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल नालछा के उच्च माध्यमिक शिक्षक कैलाशचंद्र सोलंकी, विकासखंड धार अंतर्गत संकुल केंद्र उ. मा.वि. देदला की माध्यमिक शिक्षक शशि वेद और शासकीय कन्या उ. मा.वि. घाटाबिल्लौद के उच्च श्रेणी शिक्षक संतोष मुकाती शामिल है।