उद्यानिकी विभाग
फल रोपण योजना
राज्य सरकार द्वारा किसानों को फल रोपण योजना के तहत आम, अमरूद, नीबू, चीकू, अनार, सीताफल, मुनगा एवं जौ फल लगाने पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
मशीनीकरण विकास योजना
मशीनीकरण विकास योजना के तहत आलू प्लांटर/डिगर, लहसुन/मालिक, ट्रैक्टर माउंटेड एरोब्लास्ट स्प्रेयर, बिजली से चलने वाली प्रूनिंग मशीन, फॉगिंग मशीन, मल्चलीग मशीन, पावर टिलर, पावर सीडर, रोटावेटर के साथ ट्रैक्टर (अधिकतम 20 पीटीओ एचपी) मार्कर/प्याज पॉइंटर होल्स्टर/डिगर, ट्रीप्रनर, प्लांट हेज ट्रिमर, मिस्ट ब्लोअर, पावर स्प्रे पंप, ट्रैक्टर से चलने वाली वेजिटेबल ट्रांसपैंट एंट्र, हैंड हेल्ड वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर अनुदान। राज्य सरकार द्वारा यंत्रीकरण को बढ़ावा देने हेतु किसानों को 50 प्रतिशत…
जैविक खेती को बढ़ावा
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है।
प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पॉण्ड
राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पॉण्ड का निर्माण करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान राशि कृषको को प्रदान की जाती है,